IPL 2025: क्यों युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बनेंगे? जानिए 3 बड़े कारण
Ashish Nehra: गुजरात टाइटंस के हेड कोच के तौर पर आशीष नेहरा काफी कामयाब रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनका कार्यकाल बढ़ाया नहीं जाएगा. वहीं, युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बन सकते हैं.
Why Yuvraj Singh Join Gujarat Titans As Head Coach: गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 में चैंपियन बनी. वहीं, इसके बाद आईपीएल 2023 में रनर अप रही. लेकिन आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा. इस सीजन आशीष नेहरा की कोचिंग और शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आठवें नंबर पर रही. हालांकि, ओवरऑल देखा जाए तो आशीष नेहरा हेड कोच के तौर पर कामयाब रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनका कार्यकाल बढ़ाया नहीं जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बन सकते हैं. आशीष नेहरा की जगह युवराज सिंह को हेड कोच बनाया जा सकता है. बहरहाल, हम आपको बताएंगे वो 3 बड़े कारण जिसकी वजह से युवराज सिंह की दावेदारी बेहद मजबूत मानी जा रही है.
युवराज सिंह और आशीष नेहरा के बीच अच्छे रिश्ते
युवराज सिंह और आशीष नेहरा के बीच रिश्ते काफी मजबूत हैं. दोनों लंबे वक्त से अच्छे दोस्त हैं. साथ ही युवराज सिंह और आशीष नेहरा लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेले. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर आशीष नेहरा हेड कोच के पद से हटते हैं तो युवराज सिंह को हेड कोच बनाया जा सकता है.
अनुभव और नेतृत्व करने की काबिलियत
युवराज सिंह 2019 में प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन इससे पहले वह आईपीएल के 132 मुकाबले खेले. जब आईपीएल का आगाज हुआ था उस वक्त युवराज सिंह पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के कप्तान थे. ऐसा माना जाता है कि युवराज सिंह की लीडरशिप क्वॉलिटी अच्छी है. साथ ही वह अच्छी तरह मेंटर की भूमिका अदा कर सकते हैं.
पंजाब कनेक्शन
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और युवराज सिंह दोनों पंजाब से तालु्क्क रखते हैं. इसके अलावा शुभमन गिल को युवराज सिंह गाइड करते रहे हैं. दोनों के बीच रिश्ते बहुत सहज हैं. बहरहाल, अगर युवराज सिंह कोच बनते हैं तो वह पहली बार कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-
PAK vs BAN: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार ओपनर हुआ चोटिल
'ये रैंकिंग देता कौन है...', बाबर-गिल किसी को नहीं बख्शा; पाक दिग्गज ने ICC पर ही उठाया सवाल