नई दिल्ली/पुणे: साल 2016 के अंत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टेस्ट मैचों में 4-0 की करारी शिकस्त देने के बाद अब भारतीय टीम की नज़रें साल 2017 की धमाकेदार शुरूआत करने की है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इसके लिए जमकर तैयारी कर रही है और सीरीज़ की शुरूआत के साथ ही हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स या फैक्ट्स जो इस सीरीज़ से जुड़े हैं या इस सीरीज़ में टूट सकते हैं.
वनडे क्रिकेट की बात हो रही है तो छक्कों का ज़िक्र क्यों ना हो. इस सीरीज़ में भी छक्कों का एक रिकॉर्ड बनने या टूटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है.
वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद युवी ने धोनी के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें युवी ने उनसे छक्के लगाने को लेकर सवाल पूछा था जिसके जवाब में धोनी ने कहा था कि अगर गेंद उनके पाले में आएगी तो वो उसे ज़रूर बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाएंगे.
जी हां भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम है. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 41 मुकाबलों में 26 छक्के लगाए हैं. उनक बाद जो बल्लेबाज़ दूसरे नंबर पर हैं वो हैं सुरेश रैना, रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 छक्के लगाए हैं. लेकिन रैना इस रिकॉर्ड के पार नहीं जा पाएंगे क्योंकि वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे पायदान पर 24 छक्कों के साथ हैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ जो कि क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
लेकिन अब जिस खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में आने वाला है वो इस सीरीज़ में भी है और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब भी. युवराज सिंह को लंबे समय बाद भारतीय टीम में चुना गया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में कुल 24 छक्के जमाए हैं और अगर इस सीरीज़ के साथ सबसे ज्यादा छक्कों की रेस में होंगे. भारतीय फैंस के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि उनके दो हीरो धोनी या युवी में से कौन इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा छक्के लगाकर इस लिस्ट को टॉप करता है. मौजूदा इंग्लैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज़ इस लिस्ट में टॉप-10 में भी शामिल नहीं है.
इसके साथ धोनी की छक्कों से जुड़ा एक और रिकॉर्ड जो धोनी की नज़र में होगा वो है वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 200 छक्के पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ बनने का रिकॉर्ड. धोनी 197 छक्कों के साथ भारत के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं लेकिन अगर वो 3 छक्के और लगाते हैं तो वो वनडे इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले और भारत के लिए पहले 200 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे.