जोश हैजलवुड (30/5) और पैट कमिंस (23/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में मात्र 67 रन पर ढेर कर दिया. एशेज सीरीज के इतिहास में इंग्लैंड का 1948 के बाद से अब तक का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं, इस मैदान पर इंग्लैंड का यह न्यूनतम स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड का यह 12वां न्यूनतम स्कोर है.


आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 179 रन बनाए थे और इस तरह उसे पहली पारी के आधार पर 112 रन की शानदार बढ़त हासिल हुई. आस्ट्रेलिया ने इस तरह अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 171 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 283 रन की शानदार बढ़त हासिल हो चुकी है.

इंग्लैंड का शर्मनाक रिकॉर्ड:
इस मैच में ना सिर्फ इंग्लैंड की टीम हार की कगार पर है, बल्कि उसने एशेज़ के इतिहास में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है जिससे उसने खुद का ही 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टेस्ट के दूसरे दिन 67 रनों पर ऑल-आउट होने के साथ एशेज़ में ये इंग्लैंड का चौथा सबसे कम स्कोर हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने साल 1997 में अपने चौथे सबसे कम स्कोर 77 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

हालांकि अब भी एशेज़ में उसका सबसे कम स्कोर 52 रन है जो कि उसने साल 1948 में बनाया था. इसके साथ ही 53 और 62 रन के स्कोर इंग्लैं ने 1888 में बनाए थे.