एडिलेड टेस्ट जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत साल 2000 के बाद एडिलेड में दो टेस्ट मैच जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है. भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को मेजबान टीम को 31 रनों से हराया.
इससे पहले साल 2003 में सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में चार विकेट से हराया था. इस जीत में टीम इंडिया के हीरो दि वॉल राहुल द्रविड़ रहे थे. जिन्होंने इस मैच में एक दोहरे शतक समेत एक अर्धशतक भी लगाया था. जबकि अजीत अगरकर ने मैच में छह विकेट झटककर जीत की नींव रखी थी.
भारत की आस्ट्रेलिया में यह छठी टेस्ट जीत है. बीते 35 साल में भारत को इस देश में तीसरी टेस्ट जीत मिली है.
इससे पहले भारतीय टीम ने जनवरी 2008 में पर्थ टेस्ट में मेजबान टीम को हराया था और उससे पहले भारत ने 2003 में एडिलेड में जीत हासिल की थी.
इससे पहले भारत को 1977, 1978 और 1981 सीरीज में तीन जीत मिली थी. 1977 और 1981 सीरीज में भारत ने मेलबर्न में तथा 1978 में सिडनी टेस्ट में जीत हासिल की थी.
यह पहला मौका है जब भारत ने आस्ट्रेलिया दौरा शुरू करते हुए टेस्ट मैच जीता है. भारत को इससे पहले सीरीज की शुरुआत करते हुए दो मौकों पर ड्रॉ खेलना पड़ा था और नौ मौकों पर हार का सामना करना पड़ा था.