एक्सप्लोरर
Advertisement
WORLD RECORD IND vs SA: T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़़ बने विराट कोहली
IND vs SA: रोहित शर्मा को पीछा छोड़ते हुए कप्तान विराट कोहली टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है.
गेंदबाज़ी की कसी हुई गेंदबाज़ी के बाद कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी की मदद से भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 149 रन बनाए. जिसके बाद कप्तान विराट की नाबाद 72 रनों की पारी की मदद से इस मैच को 19वें ओवर में 7 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कप्तान विराट कोहली टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है. उन्होंने आज अपनी पारी में जैसे ही 66वां रन बनाया वो अपने ही हमवतन रोहित शर्मा के 2434 रनों से आगे निकल गए.
विराट कोहली के अब टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 2441 रन हो गए हैं और वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे आगे निकल गए हैं. विराट कोहली ने आज अपनी 52 गेंदों पर 72 रनों की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा, विराट से आगे थे. लेकिन आज के मैच में वो महज़ 12 रन ही बना सके. जिसकी वजह से कप्तान कोहली उनसे आगे निकल गए. हालांकि अभी ये फासला बहुत बड़ा नहीं है और अगले मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा, विराट से आगे निकल सकते हैं.
लेकिन टीम इंडिया के कप्तान और उप-कप्तान के बीच ये रेस देखना भारतीय फैंस के लिए दिलचस्प होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion