गेंदबाज़ी की कसी हुई गेंदबाज़ी के बाद कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी की मदद से भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 149 रन बनाए. जिसके बाद कप्तान विराट की नाबाद 72 रनों की पारी की मदद से इस मैच को 19वें ओवर में 7 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कप्तान विराट कोहली टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है. उन्होंने आज अपनी पारी में जैसे ही 66वां रन बनाया वो अपने ही हमवतन रोहित शर्मा के 2434 रनों से आगे निकल गए.

विराट कोहली के अब टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 2441 रन हो गए हैं और वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे आगे निकल गए हैं. विराट कोहली ने आज अपनी 52 गेंदों पर 72 रनों की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा, विराट से आगे थे. लेकिन आज के मैच में वो महज़ 12 रन ही बना सके. जिसकी वजह से कप्तान कोहली उनसे आगे निकल गए. हालांकि अभी ये फासला बहुत बड़ा नहीं है और अगले मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा, विराट से आगे निकल सकते हैं.

लेकिन टीम इंडिया के कप्तान और उप-कप्तान के बीच ये रेस देखना भारतीय फैंस के लिए दिलचस्प होगा.