एक्सप्लोरर
Advertisement
RECORD: सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बने जसप्रीत बुमराह
WI vs IND RECORD: इस मैच में अब तक एकमात्र विकेट लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है.
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 297 रन बनाए. जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज़ टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं.
भारत के लिए इशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटककर मेजबान टीम को मुश्किल में डाल दिया. लेकिन इस मैच में अब तक एकमात्र विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है.
जसप्रीत बुमराह सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 11वें मैच में ही 50 विकेट की उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है.
हालांकि भारत के लिए सबसे तेज़ 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी रविचन्द्रन अश्विन के नाम ही है. उन्होंने कुल 9 मैचों में 50 विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उनके बाद इस लिस्ट में अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 10 मैचों में ये कारनामा किया था.
इन दोनों के बाद 11 मैचों में इस रिकॉर्ड को हासिल करने वालों में नरेन्द्र हिरवानी, हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
जिससे वेस्टइंडीज पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां 35 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद चार विकेट पर 104 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था.
बुमराह ने डेरेन ब्रावो (18) को पगबाधा आउट करके अपना 50वां विकेट लिया. यह उनका 11वां टेस्ट मैच है और इस तरह से उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों में इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी (दोनों 13 टेस्ट मैच) के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion