किंग्सटन में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले को जसप्रीत बुमराह ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से यादगार बना दिया. बुमराह ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटों की हैट-ट्रिक लेकर इतिहास के पन्नों में खुद को दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही वो भारत के लिए तीसरे हैट-ट्रिक लेने वाले टेस्ट गेंदबाज़ भी बन गए हैं.


भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हनुमा विहारी के शतक की मदद से विशाल 416 रन बनाए. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज़ की टीम 87 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी है.

बुमराह का रिकॉर्ड:
जसप्रीत बुमराह इस हैट-ट्रिक के साथ भारत के लिए तीसरे टेस्ट हैट-ट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले भारत के लिए सबसे पहली हैट-ट्रिक लेने का रिकॉर्ड स्पिन के जादूगर हरभजन सिंह के नाम है. जिन्होंने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान पर विकेटों की हैट-ट्रिक ली थी.

जबकि हरभजन के हैट-ट्रिक लेने के पांच साल बाद ही साल 2006 में इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में हैट-ट्रिक लेकर इस रिकॉर्ड को दोहरा दिया था. वो भारत के लिए दूसरे हैट-ट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बन गए थे.

अब तीसरे बार यानि साल 2019 में लगभग 13 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज़ ने हैट-ट्रिक चटकाई है. बुमराह ने अपने पहले दिन के शानदार स्पेल में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विकेटों की हैट-ट्रिक ली और कुल मिलाकर विंडीज़ के 6 बल्लबाज़ों को वापस पवेलियन भी भेजा.

एशिया से बाहर हैट-ट्रिक लेने वाल पहले भारतीय:

जसप्रीत बुमराह भले ही टेस्ट क्रिकेट में हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने हों. लेकिन वो एशिया से बाहर विकेटों की हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले भारत के लिए हैट-ट्रिक लेने वाले हरभजन सिंह ने भारत में, जबकि इरफान पठान ने पाकिस्तान में हैट-ट्रिक ली थी.

लेकिन अब ये पहला मौका है जब किसी भारतीय गेंदबाज़ों ने एशिया से बाहर जाकर इस तरह से अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया है.

हालांकि बतौर एशियाई गेंदबाज़ी एशिया से बाहर पहली हैट-ट्रिक का रिकॉर्ड श्रीलंका के नुवान जोएसा के नाम है, जिन्होंने साल 1999 में हरारे में हैट-ट्रिक ली थी.