AUS vs ENG 3rd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मेलबर्न में जारी है. इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 5 विकेट पर 355 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 130 गेंदों पर 152 रनों की रन बनाए. जबकि डेविड वार्नर ने 102 गेंदों पर 106 रनों का योगदान दिया.


पहले विकेट के लिए रिकार्ड पार्टनरशिप


ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 269 रनों की पार्टनरशिप की. ट्रेविड हेड ने अपनी पारी में 16 चौके और 4 छक्के जड़े. जबकि डेविड वार्नर ने 8 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 16 गेंदों पर 21 और मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों पर 12 रनों का योगदान दिया. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो ओली स्टोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. ओली स्टोन ने 10 ओवर में 85 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. ओली स्टोन के अलावा लियम डॉवसन को 1 कामयाबी मिली.


इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 356 रनों का लक्ष्य


ओली स्टोन और लियम डॉवसन के अलावा बाकी किसी गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली. बहरहाल, इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 48 ओवर में 356 रनों की दरकार है. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम 15 ओवर में 66 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त जेम्स विन्स और मोईन अली बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले बारिश की वजह से इस मैच को 48-48 ओवर का कर दिया गया. गौरतलब है कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो वह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लेगी.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ T20 Score Live: सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला, भारत के लिए मुश्किल फिर बढ़ी


IND vs NZ: कैसे 12 गेंद में ताश के पत्तों की तरह बिखरी न्यूजीलैंड की पारी, जानिए यहां