18 साल 329 दिन की उम्र में डेब्यू करने के साथ ही पृथ्वी शॉ ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वो डेब्यू टेस्ट की डेब्यू इनिंग में अर्धशतक लगाने वाले 27वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.


उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ राजकोट में जारी पहले टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में ही शानदार अर्धशतक जमाकर ये कारनामा किया. उन्होंने महज़ 56 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही शॉ भारत के लिए डेब्यू पारी में सबसे तेज़ अर्धशतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं.


उनसे पहले डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों में युवराज ऑफ पटियाला ने 42, हार्दिक पांड्या ने 48, शिखर धवन ने 50 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. 






पृथ्वी शॉ से पहले इंग्लैंड में डेब्यू करने उतरे बल्लेबाज़ हनुमा विहारी ने भी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जमाकर इस लिस्ट में जगह बनाई थी.


पृथ्वी की इस पारी की मदद से पहले ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद भी टीम इंडिया ने मैच की शानदार शुरुआत की है. 3 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद शॉ ने पुजारा के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को लंच से पहले मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया.


आखिरी अपडेट मिलने तक टीम इंडिया का कुल स्कोर और दोनों बल्लेबाज़ों की साझेदारी 100 रनों के करीब पहुंच गई है.


आपको बता दें कि सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.