RECORD: टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े कप्तान बने कोहली
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट कोहली ने भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कप्तान के तौर पर टेस्ट में विराट ने 35 मैचों में 3456 रन बनाए हैं जबकि धोनी ने 60 मैचों में 3454 रन बनाए थे. इसके अलावा भारत के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सुनील गावास्कर ने 47 मैचों में 3449 रन बनाए थे.
इस रिकॉर्ड में सबसे खास बात यह है कि इस दौरान कोहली ने 65.20 की शानदार औसत से रन बनाया है. इस दौरान कोहली ने 14 शतक और 6 अर्द्धशतक भी लगाए.
कोहली की तुलना में कप्तान के तौर पर रन बनाने के औसत के मामले में गावस्कर का औसत 50.72 का रहा था और उन्होंने 11 शतक और 14 अर्द्धशतक लगाए थे जबकि धोनी ने 40.63 की औसत से रन बनाते हुए 5 शतक और 24 अर्द्धशतक लगाया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कोहली ने पहली पारी में 54 और दूसरी पारी में 41 रनों की पारी खेली. इससे पहले खेले गए दो टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है और अब तीसरे मैच को जीत भारत क्लीन स्वीप को टालना चाहेगी.