भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला कल से जमैका में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. लेकिन इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार और सबसे अनुभवी पेसर इशांत शर्मा के पास अहम मौका है.


इशांत शर्मा अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले में एकमात्र विकेट ले लेते हैं तो वो विदेशी पिच पर 156 विकेटों के साथ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे.

एशिया के बाहर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में इशांत, कपिल के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं. दोनों खिलाड़ियों ने विदेशी पिचों पर 45 टेस्ट मैचों में कुल 155-155 विकेट लिए हैं.

अगर वह एक विकेट और लेने में कामयाब हो जाते हैं तो इस सूची में कपिल देव से आगे निकल जाएंगे. महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 50 मैचों में 200 विकेट के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं.

इशांत ने पहले मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 318 रनों से जीत दिलाई थी. उन्होंने पूरे मैच में कुल आठ विकेट लिए थे. जिसमें पहली पारी में उनके खाते में 5 विकेट आए. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए.

इशांत ने अब तक 91 टेस्ट मैचों में कुल 275 विकेट लिए हैं और मौजूदा भारतीय लाइनअप में सबसे अनुभवी गेंदबाज़ भी हैं.