England vs Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) को अपनी ही सरज़मीं पर इंग्लैंड (England) के हाथों 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी. रावलपिंडी और मुल्तान में हुए टेस्ट मुकाबलों में तो पाक टीम ने थोड़ी बहुत टक्कर दी लेकिन कराची टेस्ट (Karachi Test) इंग्लैंड ने पूरी तरह हावी रहते हुए जीता. इस क्लीन स्वीप के कारण पाकिस्तान के नाम जहां दो शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए, वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों के नाम कुछ यादगार उपलब्धियां भी दर्ज हो गई. यहां पढ़ें, इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के दौरान बने 8 खास रिकॉर्ड...


1. यह पहली बार है जब पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में व्हाइट वॉश का सामना करना पड़ा.
2. कराची में पाकिस्तान तीसरी बार हारी. कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने 45 में से 23 टेस्ट जीते और 19 ड्रॉ हुए. कराची में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बड़ा शानदार रहा है.
3. पाकिस्तान अपनी सरज़मीं पर पहली बार लगातार चार टेस्ट मैच हारी. इंग्लैंड से 0-3 की हार से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को हराया था.
4. इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट चटकाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
5. कराची टेस्ट में इंग्लिश स्पिनर्स ने कुल 16 विकेट चटकाए. यह किसी मेहमान टीम के स्पिनर्स का एक टेस्ट में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले इंग्लैंड के स्पिनर्स ने ढाका टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 16 विकेट चटकाए थे.
6. बेन स्टोक्स ने बतौर कप्तान इस साल 9 टेस्ट मैच जीते. वह उन आठ कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 9 या इससे ज्यादा टेस्ट जीते.
7. हैरी ब्रुक दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने मेहमान टीम की ओर से तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों में शतक जड़े. उनसे पहले न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे.
8. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का रन रेट 5.50 रहा. तीन या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक किसी भी टीम का रन रेट 5 से ज्यादा नहीं रहा है.


यह भी पढ़ें...


WTC Points Table: इंग्लैंड सीरीज से पहले तीसरे स्थान पर थी पाकिस्तान, क्लीन स्वीप के बाद सातवें पायदान पर फिसली