एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स, यहां देखें लिस्ट
स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में रिकॉर्डतोड़ रन बनाए और अंत में इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. स्मिथ ने इस सीरीज में 774 रन बनाए हैं.
स्टीव स्मिथ ने जब इस सीरीज के शुरूआत में पहले मैच में कदम रखा था तो इंग्लैंड के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था लेकिन जैसे ही कल स्मिथ आखिरी और फाइनल टेस्ट खेलकर पवेलियन लौटने लगे तो उसी क्राउड ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनको विदा किया. ये मैच इस सीरीज का पहला ऐसा मैच था जब स्मिथ 50 रन से पहले ही आउट हो गए. स्मिथ ने इस सीरीज में 110.57 के एवरेज के साथ 774 रन बनाए.
स्मिथ की पारियां कुछ इस प्रकार थीं, 144, 142,92,211,92,80 और 23 रन. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर जो स्मिथ ने इस सीरीज में अपने नाम किए.
1. साल 1994 के बाद एक टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब स्मिथ के नाम है. इससे पहले 25 साल पहले ब्रायन लारा ने एक सीरीज में कुल 778 रन बनाए थे.
2. स्मिथ ने इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 10 बार 50+ स्कोर बनाया है. इससे पहले ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था. इंजमाम उल हक ने 50+ स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 9 बार बनाया है. 3. 774 रन बनाने वाले स्मिथ 1989 के बाद 5वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में इतने रन बनाए हैं.BREAKING: Steve Smith is mortal. He was mercilessly booed when he came to England this summer. He departs to a standing ovation. What a player & what an extraordinary rehabilitation.. The bat, it transpires, is mightier than the sandpaper. https://t.co/urIodEUSIB
— Piers Morgan (@piersmorgan) September 15, 2019
4. स्मिथ उस लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक सीरीज या उससे ज्यादा में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. दूसरे ऐसे बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, एवर्टन वीक्स और गैरी सोबर्स.The end of a magical #Ashes series for Steve Smith 👏 pic.twitter.com/g08V7heS6Z
— ICC (@ICC) September 15, 2019
5. हालांकि इस दौरान स्मिथ ने गावस्कर के ही रिकॉर्ड को एक तरह से छुआ है. 1971 में सुनील गावस्कर ने भी एक सीरीज में यानी की वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे. उन्होंने ने भी एक टेस्ट मिस किया था और यहां स्मिथ भी एक टेस्ट नहीं खेल पाए थे.Sunil M Gavaskar : 774 runs in 5 Test series vs WI, 1971 Steven PD Smith: 774 runs in 5 Test series vs Eng, 2019 Both missed 1 Test each due to injury.#Ashes19 @stevesmith49 https://t.co/RtOr4LEAhP pic.twitter.com/6R0hsnfm5n
— North Stand Gang - Wankhede (@NorthStandGang) September 15, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
बॉलीवुड
बिजनेस
जनरल नॉलेज
Advertisement