भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 208 रनों के टोटल को 8 गेंद रहते हुए ही चेस कर लिया. इस दौरान कप्तान कोहली ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली. तो वहीं केएल राहुल ने 40 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया. भारत ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस दौरान कई रिकॉर्ड भी टूटे.
208- ये अभी तक का टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है जिसे भारत ने सफलतापूर्वक चेस कर लिया. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों का स्कोर था. ये चेस भारत ने साल 2009 में किया था. वहीं तीसरी बार ऐसा हो रहा है जब भारतीय टीम 200+ स्कोर को चेस कर रही है.
94- विराट कोहली का सबसे बड़ा टी20 स्कोर. हालांकि विराट अभी तक शतक नहीं मार पाए हैं.
60- किसी वेस्टइंडीज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन खाना. केसरिक विलियम्स ने कल 3.4 ओवरों में 0 विकेट लेकर 56 रन दिए. ये अभी तक किसी भी वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने सबसे ज्यादा रन खाए हैं.
12- विराट कोहली को अब तक इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिल चुके हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी 12 टी20 मैन ऑफ द मैच अवार्ड के साथ बने हुए हैं.
12- भारत में किसी टीम ने भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं तो वो वेस्टइंडीज की की टीम है.
52- युजवेंद्र चहल के नाम अब टी20 में 52 विकेट हो गए हैं. वो भारत की तरफ से टी20 में अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आर अश्विन के साथ उन्होंने बराबरी कर ली है. बुमराह के नाम अब 51 विकेट हो गए हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टी20 में टूटे इतने रिकॉर्ड, भारत ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के
ABP News Bureau
Updated at:
07 Dec 2019 08:51 AM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया ने विंडीज को 6 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस दौरान कई रिकॉर्ड टूटे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -