IND vs SA: भारत के खिलाफ सबसे बड़े रन चेज़ से लेकर हार्दिक पांड्या के 100 इंटरनेशनल छक्के तक, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
IND vs SA 1st T20: गुरुवार रात हुए टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 212 रन का टारगेट चेज़ किया. यह प्रोटियाज टीम का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है.
IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. गुरुवार रात को हुए मुकाबले में प्रोटियाज ने भारत (Team India) को 7 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 212 रन का विशाल लक्ष्य हासिल किया, जो इस टीम का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ रहा. इसके साथ ही इस मैच में कई अन्य बड़े रिकॉर्ड भी बने.
यहां पढ़ें भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में बने बड़े आंकड़े..
1. दक्षिण अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले प्रोटियाज ने साल 2007 में विंडीज के खिलाफ 206 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
2. भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ा सफल रन चेज़ था. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ही भारत के खिलाफ 2015 में 200 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
3. श्रेयस अय्यर ने टी20 इंटरनेशनल में दो बार आउट होने के बीच 240 रन बनाए. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी की.
4. ट्रिस्टन स्टब्स टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले 95वें खिलाड़ी बने.
5. हार्दिक पांड्या के इटंरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के पूरे हुए.
6. रासी वान डेर डुसैं के टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे हुए.
7. रासी वैन डर डुसैं और डेविड मिलर के बीच 131 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. यह टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीमों के बीच चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
यह भी पढ़ें..
Asian Cup 2023 Qualifiers: मेजबानी में रहीं कमियां, भारत को मांगनी पड़ी कम्बोडिया से माफी