IND vs SA: पहले दिन टूट गए बड़े से बड़े रिकॉर्ड्स, अफ्रीका का सबसे कम स्कोर, 9 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता
IND vs SA 2nd Test: पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर सिमट गई. यह भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा आज रिकॉर्ड 23 बल्लेबाज आउट हुए.
![IND vs SA: पहले दिन टूट गए बड़े से बड़े रिकॉर्ड्स, अफ्रीका का सबसे कम स्कोर, 9 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता Records Made today in IND vs SA here know stats and facts latest cricket news IND vs SA: पहले दिन टूट गए बड़े से बड़े रिकॉर्ड्स, अफ्रीका का सबसे कम स्कोर, 9 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/225db0c8ac32b7e042420c189823068f1704300209173428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA Stats & Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इसे टेस्ट का पहला दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा. पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर सिमट गई. यह भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा आज के दिन रिकॉर्ड 23 बल्लेबाज आउट हुए.
आखिरी 6 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौटे...
भारतीय टीम के आखिरी 6 बल्लेबाज बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए. दरअसल, भारतीय टीम का पांचवां बल्लेबाज जब आउट हुआ उस वक्त स्कोर 153 रन था, लेकिन इसके बाद बाकी के बल्लेबाज 1 भी रन नहीं जोड़ सके. ऐसा क्रिकेट में पहली बार हुआ. साथ ही एक इनिंग में 7 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके. टेस्ट इतिहास में ऐसा महज दूसरी बार हुआ जब एक पारी में 7 बल्लेबाज शून्य पर पवैलियन लौटे.
Records Made today in IND vs SA:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 3, 2024
- SA all out their lowest Test total.
- SA 55 is lowest ever vs India in Test.
- Most wickets in a day in SA (23).
- 6 wickets in 0 runs.
- First time in history 6 wkts in 0 runs.
- First time 7 0s in a Test innings.
- Joint most ducks in a inns. pic.twitter.com/0ablye1npK
23 wickets today is the second most to fall on the opening day of a Test match #IndvsSA #CricketTwitter https://t.co/VMoBLqNLiz
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 3, 2024
121 साल पहले बना रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा...
केपटाउन टेस्ट के पहले दिन 23 बल्लेबाज हुए, जो कि एक रिकॉर्ड है. हालांकि, पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड तकरीबन 121 साल पहले बना था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 25 बल्लेबाज पवैलियन लौटे थे. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट 1902 में खेला गया था. बहरहाल, आज इस टेस्ट के पहले दिन 23 खिलाड़ी आउट हुए. यह टेस्ट क्रिकेट के तकरीबन 150 सालों के इतिहास में दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट का सबसे रोमांचक दिन, तीन सेशन में 23 विकेट गिरे; भारत की पकड़ बेहद मजबूत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)