Reece Topley Injured: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम को अपने सफर के आगाज के पहले बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, इंग्लैंड टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले रीस टोप्ले अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, टोप्ले इंजरी के कारण 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इंग्लैंड के पहले मुकाबले से हट सकते हैं.


रीस टोप्ले हुए चोटिल
टोप्ले पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले वॉर्म-अप मैच से पहले फील्डिंग ड्रिल के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी बांए टखने में चोट लगी थी. टोप्ले के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इंग्लैंड की टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. लेकिन चोट की वजह से टोप्ले के खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है. फिलहाल यह तेज गेंदबाज डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.


टोप्ले का इंटरनेशनल करियर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टोप्ले ने अपने इंटरनेशनल करियर में 20 वनडे मैचों में 33 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. वे 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22 विकेट ले चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. 


वहीं इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कुर्रन ने कहा कि हम टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी उत्साहित है. पर्थ में कुछ अच्छे ट्रेनिंग सेशन के बाद हम इस हफ्ते के अंत में अच्छे होंगे. हम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेंगे औऱ न ही कोई शालीनता दिखाएंगे. क्योंकि टूर्नामेंट में पहले ही उलटफेर हो चुका हैं जहां पूर्व चैंपियन श्रीलंका और दो बार की विजेता वेस्टइंडीज को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. यह टी20 फॉर्मेट है यहां कुछ भी हो सकता है.


अफगानिस्तान से होगा पहला मुकाबला
गौरतलब है कि इंग्लैंड का पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ में होगा. इस मुकाबले के बाद टीम मेलबर्न में 26 अक्टूबर को मैच खेलेगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 अक्टूबर को मेलबर्न में मैच खेला जाएगा. इसके बाद टीम 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में होगी. इंग्लैंड की टीम आखिरी ग्रुप मैच 5 नवंबर को सिडनी में खेलेगी.


यह भी पढ़ें:


रोजर बिन्नी बने अध्यक्ष तो आशीष शेलर कोषाध्यक्ष, जानिए BCCI की नई टीम में कौन कौन हैं शामिल


T20 World Cup 2022: इस साल शानदार रहा टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन, जानें किन-किन टीमों को हराया