Reece Topley Injury: वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ रीस टॉप्ले की उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद इस गेंदबाज को पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. बहरहाल, लगातार अपने खिलाड़ियों की खराब फॉर्म से जूझ रही इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले का बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा है.
रीस टॉप्ले ने चोट के बाद की तोड़फोड़...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रीस टॉप्ले चोट का शिकार हो गए थे. जिसके बाद इस खिलाड़ी को मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. वहीं, इस तरह चोटिल होने के बाद रीस टॉप्ले अपने आप से बेहद खफा नजर आए. दरअसल, रीस टॉप्ले पवैलियन की ओर जाते वक्त रीस टॉप्ले ने कुर्सियां फेंक दी. साथ ही इस तेज गेंदबाज ने ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ की. रीस टॉप्ले की सारी हरकते कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हुआ था. बहरहाल, अब रीस टॉप्ले के बाहर होने के बाद इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट की मुश्किलों में इजाफा हो गया है.
अब तक वर्ल्ड कप में कैसा रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन...
वहीं, इस वर्ल्ड कप में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. अब तक इंग्लैंड टीम 4 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन महज 1 जीत मिली है. इंग्लैंड प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. इंग्लैंड से नीचे प्वॉइंट्स टेबल में महज अफगानिस्तान है. प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में न्यूजीलैंड के अलावा भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें हैं.
ये भी पढ़ें-