Maninder Singh On Dinesh Karthik: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी करने के बाद दिनेश कार्तिक ने आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बार इस खिलाड़ी के समर्थन में बात की है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
दिनेश कार्तिक पर बोले पूर्व क्रिकेटर
वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह का मानना है कि दिनेश कार्तिक को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को अपनी साफ राय बनानी होगी. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ज्यादा वक्त नहीं है, ऐसे में अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा रही है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है. दरअसल, यह ऐसा वक्त है अगर आपका प्रयोग सफल रहता है तो लोग आपकी तारीफ करेंगे, लेकिन फ्लॉप होने पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ेगा.
'दिनेश कार्तिक को ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने का मौका मिले'
मनिंदर सिंह के मुताबिक, आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन अगर इस खिलाड़ी को कुछ और ओवर खेलने को मिलता तो बेहतर होता. इस बात में कोई शक नहीं कि सभी कोचों का अपना अलग-अलग प्लान होता है, इसके अलावा सभी कप्तानों की सोच भी एक जैसी नहीं होती. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि इस वक्त हमें भारतीय कोच, चयनकर्ता और कप्तान का साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि दिनेश कार्तिक को ज्यादा से ज्यादा ओवर खेलने का वक्त मिले, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की सोच क्या है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Royals के साथ दोबारा जुड़े डेविड मिलर, बटलर का साथ भी रहा कायम