स्मिथ से तनावपूर्ण संबंधों को लेकर ब्रॉड ने कहा- उनका नजरिया अलग था, संवाद स्पष्ट होना चाहिए
ब्रॉड ने हाल ही में चयनकर्ता के रूप में पद से हटाए गए एड स्मिथ के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शायद उन दोनों का नजरिया अलग था.
इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि टेस्ट में कुछ मौकों पर उन्हें आराम दिये जाने से गुरेज नहीं है लेकिन इस मामले में संवाद स्पष्ट होना चाहिए. ब्रॉड न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अगले तीन महीने में होने वाली टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में जुटे हैं. ब्रॉड ने हाल ही में चयनकर्ता के रूप में पद से हटाए गए एड स्मिथ के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शायद उन दोनों का नजरिया अलग था.
सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेलता, टेस्ट के लिए फिट
स्टुवर्ट ब्रॉड ने ब्रिटिश मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘‘ मैं वास्तविकता को समझता हूं और मुझे पता है कि कोई भी हरेक टेस्ट नहीं खेल सकता, लेकिन यदि इसे लेकर संवाद स्पष्ट हो तो आप इसका कारण समझ जाते हैं.” उन्होंने कहा- ‘‘ आपको समझ में आ जाता है कि आपको एक मैच से इसलिये आराम दिया गया ताकि आप अगले मैच के लिये फिट रह सकें.” उन्होंने ये भी कहा कि यदि उन्हें विकल्प दिया जाये तो वो सभी सात टेस्ट खेलना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि वे सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेलते और वे फिट हैं.
स्मिथ और ब्रॉड बीच संवाद सही नहीं था
पिछले महीने राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद से हटाये गए एड स्मिथ के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में भी उन्होंने खुलकर कहा- ‘‘ कई लोगों के बॉस होते हैं जो उन्हें दूसरों की तरह नहीं मानते. उन्होंने मुझे दूसरे खिलाड़ियों की तरह दर्जा नहीं दिया. हमारे बीच आपसी संवाद सही नहीं था और उनका नजरिया कुछ अलग था.’’
ये भी पढ़ें-
वॉर्नर अगर संन्यास के बाद बॉल टेम्परिंग कांड पर किताब लिखते हैं, तो ये काफी रोचक रहेगा: ब्रॉड
MS Dhoni का विश्व कप फाइनल 2011 में लगाया गया छक्का मेरा पसंदीदा शॉट- जोस बटलर