T20 World Cup टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर बोले- ऐ चेतन अब करेक्ट टीम सिलेक्ट करना...
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर Kris Srikkanth ने भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा को मजाकिया अंदाज में अपनी सलाह दी है.
Kris Srikkanth On T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले तकरीबन 15 मैच और खेलेगी. इस साल अक्टूबर में T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन किया जाएगा, लेकिन हर बीतते मैच के बाद यह चर्चा तेज हो रही है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम कैसी होगी, किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी. इस सवाल पर क्रिकेट दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी लगातार अपनी राय दे रहे हैं. दरअसल, इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले T20 के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी के. श्रीकांत (Kris Srikkanth) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम पर अपनी राय दी.
'ए चेतू अब करेक्ट टीम सिलेक्ट करना'
के. श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने टीम इंडिया में अपने पूर्व साथी और भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए सलाह दी है. दरअसल, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि ए चेतू (चेतन) अब करेक्ट टीम सिलेक्ट करना, एडवाइस चाहिए तो मेरे को फोन कर दो, रवि को कॉल कर दो, हम दोनों अच्छा गाइडेंस देंगे आपको. भारत वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच के दौरान दोनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा को किसी तरह की सलाह चाहिए होगी तो वह देने को तैयार हैं.
T20 World Cup से पहले एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया
बहरहाल, भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) से पहले भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है. गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिए विराट कोहली का खराब फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी यह दिग्गज भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-