Regis Chakabva Viral Video: बुधवार को एडिलेड में 2 मुकाबले खेले गए. पहले मैच में नीदरलैंड ने जिम्बाव्बे को 5 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया. बहरहाल, नीदरलैंड-जिम्बाव्बे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में जिम्बाव्बे के विकेटकीपर रेजिस चकाभा (Regis Chakabva) नीदरलैंड के बल्लेबाज बेस डी लीडे (Bas de Leede) को स्टंप करने का आसान मौका चूक गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, आईसीसी ने जिम्बाव्बे के विकेटकीपर रेजिस चकाभा का यह मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रेजिस चकाभा नीदरलैंड के बल्लेबाज बेस डी लीडे को स्टंप करने का आसान मौका भुना नहीं पाए. साथ ही आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है 'कॉमेडी ऑफ एरर'. यह वीडियो नीदरलैंड की पारी के 18वें ओवर का है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नीदरलैंड ने जिम्बाव्बे को हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो नीदरलैंड ने जिम्बाव्बे को 5 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाव्बे की टीम 19.2 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई. इस तरह नीदरलैंड को जीत के लिए 118 रनों की दरकार थी. जिम्बाव्बे के 117 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडेड ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैक्स ओडेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत, सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया मज़बूत कदम