एक्सप्लोरर
Advertisement
दुख इस बात का है कि हम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, लेकिन 2019 में बल्लेबाजी करने में मजा आ गया: रोहित शर्मा
भारतीय टीम के उप- कप्तान ने इस साल रिकॉर्ड 2442 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 10 शतक हैं. ऐसे में उन्होंने श्रीलंका के लेजेंड खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
साल 2019 भारतीय टीम के लिए तो शानदार रहा कि लेकिन इस दौरान ये साल टीम इंडिया के सिर्फ एक बल्लेबाज के लिए जाना गया. जी हां हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा की. रोहित शर्मा के लिए ये साल उनके क्रिकेट करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा. वहीं उन्होंने ने भी ये बात कही है कि इस साल उन्हें बल्लेबाजी करने में काफी मजा आया लेकिन बस एक दुख रहा कि वो टीम को वर्ल्ड कप नहीं जितवा पाए.
भारतीय टीम के उप- कप्तान ने इस साल रिकॉर्ड 2442 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 10 शतक हैं. ऐसे में उन्होंने श्रीलंका के लेजेंड खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा के लिए ये साल टेस्ट ओपनर के रूप में भी शानदार रहा. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान काफी रन बनाए.
रोहित शर्मा ने कहा कि, '' मेरे लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा. वर्ल्ड कप जीत अगर मिल जाती तो और शानदार रहता है लेकिन हमारी टीम ने एक साथ काफी दमदार प्रदर्शन किया.'' वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने पूरे सीरीज में 258 रन बनाए. ऐसे में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड भी दिया गया. रोहित ने आगे कहा कि, मुझे बल्लेबाज करने में इस साल काफी मजा आया और मैं रुकने वाला नहीं हूं. बता दें कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साल 2020 में न्यूजीलैंड जाने वाली है. ऐसे में इस साल रोहित ने वर्ल्ड कप में जहां 5 शतक लगाए तो वहीं टेस्ट डेब्यू में दोहरा शतक.Milestone 🚨 Rohit Sharma surpasses Sanath Jayasuriya as the leading run scorer in a calendar year across formats. pic.twitter.com/E4Cr7n6ret
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement