ICC ने PCB का विरोध किया खारिज, IPL को मिली ढ़ाई महीने की विंडो
IPL Window: पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी के इस फैसले का विरोध किया था, लेकिन ICC ने खारिज कर दिया है. अब हर साल IPL को ढाई महीने की विंडो मिलेगी.
![ICC ने PCB का विरोध किया खारिज, IPL को मिली ढ़ाई महीने की विंडो Rejecting the opposition of the PCB, the ICC has decided to give the IPL a window of every two and a half months every year ICC ने PCB का विरोध किया खारिज, IPL को मिली ढ़ाई महीने की विंडो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/ce96b67ee54673506a47a05db12d1f271657982392_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC FTP & ICC Window: ICC ने IPL को हर साल हर ढाई महीने की विंडो देने का फैसला किया है. ICC के इस फैसले का मतलब है कि अब जब तक आईपीएल चलेगा, तब तक इंटरनेशनल टूर्नामेंट या सीरीज नहीं होगी. दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी के इस फैसले का विरोध किया था, लेकिन ICC ने खारिज कर दिया है. वहीं, ICC ने 2023 से 2027 तक के लिए इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज और टूर्नामेंट का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) तैयार कर लिया है.
FTP में 12 फुल टाइम मेंबर्स के मैच शामिल
ICC के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) में 12 फुल टाइम मेंबर्स के मैचों को शामिल किया गया है. दरअसल, इस FTP में ICC के अलावा कई द्विपक्षीय सीरीज शामिल है. वहीं, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में ‘बिग बैश लीग’ और ‘द हंड्रेड’ शुरू होगा, उस वक्त दोनों ही देशों की टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगी. हालांकि, उस दौरान बाकी टीमें अपना-अपना खेलेंगी. वेस्टइंडीज में जब कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेला जाएगा, उस दौरान दोनों देशों की इंटरनेशनल टीम नहीं खेलेंगी.
ICC की वार्षिक बैठक के बाद सार्वजनिक होगी FTP
हालांकि, ICC के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है. इस ICC के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) को ICC की वार्षिक बैठक के बाद सार्वजनिक किया जाएगा. ICC की यह वार्षिक बैठक 25 और 26 जुलाई को बर्मिंघम में होगी. गौरतलब है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है. पिछले दिनों आईपीएल के ब्रॉडकास्ट राइट्स 48.3 हजार करोड़ की भारी-भरकम कीमत में बिकी थी.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli: भगवान राम के शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का! फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)