(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: सुरक्षा जाए भाड़ में! भारत-पाक मैच के दौरान साजिश; हवा में उड़ता दिखा हवाई जहाज; इमरान खान से जुड़ा वीडियो वायरल
IND vs PAK T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान एक हवाई जहाज देखा गया, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला.
IND vs PAK T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से कुछ दिन पूर्व आतंकी संगठन ISIS ने दावा किया था कि वेओ भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हमला करने वाला है. बताया गया कि यह लोन वुल्फ अटैक होगा, जिसका मतलब केवल एक व्यक्ति आतंकी हमले को अंजाम देगा. ऐसे में नसाउ काउंटी स्टेडियम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई थी. अब 9 जून को महामुकाबला शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो चला है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल जब पाकिस्तान का राष्ट्रगान बज रहा था, उसी समय आसमान में एक हवाई जहाज नजर आया. यह हवाई जहाज 'रिलीज इमरान खान' का बैनर लेकर उड़ रहा है. यही बैनर तब भी नजर आया जब पहले ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया था. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. इस घटना के लिए कमेन्ट सेक्शन में लोग पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं अमेरिका को भी यह कहकर ट्रोल किया जा रहा है कि दुनिया के सबसे सुरक्षित देश कहे जाने वाले अमेरिका में भी यह सब विवादित घटनाएं कैसे हो सकती हैं.
#WATCH | An aircraft carrying the message 'Release Imran Khan' is seen above Nassau, New York, where India is playing against Pakistan in the T20 World Cup pic.twitter.com/tYxrbKcY7C
— ANI (@ANI) June 9, 2024
क्यों जेल में बंद हैं इमरान खान?
बता दें कि 9 मई 2023 के दिन इमरान खान को लाहौर में स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी पाए जाने पर इस्लामाबाद कोर्ट ने इमरान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया था. इमरान खान गिरफ्तार होने वाले पाकिस्तान के 7वें प्रधानमंत्री बने थे. इतिहास में पाकिस्तान का ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं रहा है, जो अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा कर पाया हो. अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े होने के कारण भ्रष्टाचार के आरोपों में इमरान के अलावा उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें:
WATCH: भुलक्कड़ रोहित शर्मा, टॉस के वक्त भूल गए कहां रखा है सिक्का; बाबर आजम ने भी लगाए ठहाके