रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा- भारत में महिला क्रिकेट का भविष्य उज्जवल
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने महिलाओं को खेल में आने के लिए प्रोत्साहित किया है. उन्होंने नवी मुंबई के जियो क्रिकेट स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाओं को भी नेशनल महिला क्रिकेट टीम को सौंपने का फैसला किया है.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी ने सोमवार को कहा कि वे भारत में महिला क्रिकेट के भविष्य को लेकर आशावादी हैं. नीता अंबानी ने वीडियो संदेश में कहा कि उनके लिए महिलाओं को हर एक क्षेत्र में, खासकर खेल में बढ़ावा देना जुनून भी है और प्राथमिकता भी.
उन्होंने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन के एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल मुहिम के माध्यम से लड़कियों को बढ़ावा दिया है. हम पूरे भारत में 21.5 मिलियन बच्चों तक पहुंचे हैं.
नीता अंबानी ने भारत में महिला क्रिकेट को अपने समर्थन की भी घोषणा की. जियो और रिलायंस फाउंडेशन एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (आरएफईएसए) महिला टी-20 चैलेंज की प्रायोजक बनी है.
नीता अंबानी ने नवी मुंबई के जियो क्रिकेट स्टेडियम में मिलने वाली क्रिकेट सुविधाओं को राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम को सौंपने का फैसला किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस स्टेडियम में फ्री में ट्रायल्स कर सकती हैं और प्रतिस्पर्धात्मक मैच भी खेल सकती है.
इतना ही नहीं महिला क्रिकेटर्स को अब मुंबई के प्रतिष्ठित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में उपलब्ध रिहेबिलिटेशन और खेल विज्ञान की सुविधाएं भी मिलेंगी.
नीता अंबानी ने कहा, " महिला टी-20 चैलेंज के आयोजन के लिए मैं बीसीसीआई को हार्दिक बधाई देती हूं. भारत में महिला क्रिकेट के विकास की दिशा में यह एक प्रगतिशील कदम है. मैं इस अद्भुत पहल के लिए अपना पूरा समर्थन देने से खुश हूं. मुझे अपने खिलाड़ियों और उनकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है."
उन्होंने कहा कि, " भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पिछले कुछ वर्षो में आईसीसी प्रतियोगिताओं में अपनी शानदार उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अपनी लड़कियों को बुनियादी सुविधाओं, प्रशिक्षण और पुनर्वसन की सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करें.''
नीता अंबानी ने कहा कि अंजुम, मिताली, स्मृति, हरमनप्रीत और पूनम जैसे खिलाड़ी बेहतरीन रोल मॉडल हैं. मैं उन्हें और भारतीय महिला टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए भविष्य की कामना करती हूं. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भिड़ने वाली टीम सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स को भी शुभकामनाएं दीं.