IPL Broadcasting Rights Auction: IPL ब्रॉडकास्टिंग राइट्स (OTT) के लिए अमेजन ऑक्शन में शामिल नहीं होगा. अब मुकेश अंबानी की कंपनी को बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इससे पहले IPL ब्रॉडकॉस्टिंग राइट्स के ऑक्शन के लिए अमेजन भी तैयार था. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने अपना नाम वापस लेने का फैसला किया. IPL मीडिया राइट्स से BCCI को हजारों करोड़ का फायदा होगा. 12 जून को IPL मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. यह मीडिया राइट्स अगले 5 सीजन यानि 2023 से 2027 तक के लिए होगा.


मुकेश अंबानी की रिलायंस सबसे मजबूत दावेदार


दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन के बाहर होने के बाद IPL मीडिया राइट्स के लिए रिलायंस सबसे मजबूत दावेदार है. ऐसा कहा जा रहा है कि अमेजन ने इंडिया में 6 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है. ऐसे में महज ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए इतना खर्च करना सही नहीं होगा. गौरतलब है कि IPL ने पहली बार ई-नीलामी के लिए बोली लगाने का फैसला किया है.


12 जून को सुबह 11 बजे शुरू होगा ऑक्शन


IPL मीडिया राइट्स के लिए 12 जून को सुबह 11 बजे ऑक्शन होगा. अगर रिलायंस इस ऑक्शन में बाजी मारती है तो यह कंपनी अगले 5 साल तक मीडिया राइट्स रिलायंस के पास रहेगा. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि IPL मीडिया राइट्स के लिए 50-60 हजार करोड़ रूपए तक की बोली लग सकती है. गौरतलब है कि इसमें 4 पैकेज होंगे. पहले पैकेज में A, B, C और D होंगे. पैकेज A में  केवल भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स शामिल हैं. पैकेज B में भारतीय उपमहाद्वीप में प्रसारण के लिए डिजिटल राइट्स होंगे. जबकि पैकेज C में प्लेऑफ जैसे सीमित मैचों के लिए डिजिटल राइट्स होंगे. इसके अलावा पैकेज D में दुनिया के बाकी हिस्सों में प्रसारण के लिए टीवी और डिजिटल राइट्स होंगे.


ये भी पढ़ें-


ICC Men’s T20I Team of Decade: जसप्रीत बुमराह को ICC ने भेजा खास तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर


IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद जिम में पसीना बहाते नजर आए केएल राहुल, Watch Video