DY Patil T20 Cup Final, Dinesh Karthik and Piyush Chawla: शनिवार रात मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 कप ( DY Patil T20 Cup) का फाइनल मैच खेला गया. शशांक सिंह की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा दिनेश कार्तिक थे. जबकि सामने वाली टीम में पीयूष चावाला थे. रिलायंस वन और डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम के बीच यह मैच था. डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम की प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक थे. वहीं, रिलायंस वन के लिए पीयूष चावला खेल रहे थे. इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी रिलायंस वन की टीम 19.5 ओवर में 153 रनों पर सिमट गई. इस तरह डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य था.
पीयूष चावला की टीम ने दिनेश कार्तिक की टीम को हराया
डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम की टीम 20 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई, इस तरह टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, दिनेश कार्तिक की टीम 154 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. इस तरह पीयूष चावला की कप्तानी वाली टीम ने डीवाई पाटिल टी20 कप की ट्रॉफी अपने नाम किया. इस मैच का रोमांच आखिरी ओवर में अपने चरम था, लेकिन पीयूष चावाला की टीम ने बाजी मारी, जबकि दिनेश कार्तिक की टीम लक्ष्य से महज 1 रन दूर रह गई.
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
दरअसल, इस मैच के आखिरी ओवर की बात करें तो दिनेश कार्तिक की टीम को 6 गेंदों पर 7 रन बनाने थे, जबकि 2 विकेट बचे थे. वहीं, रिलायंस वन के लिए आखिरी ओवर आकाश मधवाल आए. इस ओवर की पहली गेंद पर बलतेज सिंह ने एक रन लिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर जयेश पोखरे ने चौका लगा दिया. इस तरह अब चार गेंदों पर महज 2 रन बनाने थे, लेकिन तीसरी गेंद डॉट हुई, जबकि चौथी गेंद पर बल्लेबाज आउट हो गए. इसके बाद 5वीं गेंद सागर को डॉट फेंकी. जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज आउठ हो गए. इस तरह रिलायंस वन की टीम ने डीवाई पाटिल ग्रुप बी टीम को 1 रन हराकर डीवाई पाटिल टी20 कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.
ये भी पढ़ें-
ENG vs NZ 2nd Test: तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दमदार वापसी, साउदी के बाद लाथम और कॉनवे ने जड़े अर्धशतक