बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने जिस तरह से अभी तक भारत के दौरे पर बल्लेबाजी की है, वह अपनी उम्र से अधिक परिपक्व लग रहे हैं और आज वह विराट कोहली द्वारा की गयी लगातार स्लेजिंग से निपटने में भी पूरी तरह सफल रहे.



दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली ने लगातार स्लेजिंग की क्योंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को समेटने के प्रयास के लिये मैदान पर काफी जूझ रही थी, जिसने स्टंप तक 48 रन की बढ़त हासिल कर ली.



कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच हुई लगातार बातचीत के बाद भारतीय कप्तान ने रेनशॉ को पुणे टेस्ट में उनके द्वारा लिये गये ‘टायलेट ब्रेक’ की याद दिलाकर विचलित करने की कोशिश की. इस सलामी बल्लेबाज ने दबाव का अच्छी तरह सामना किया और 196 गेंद में 60 रन बनाये.



क्रीज पर हुई घटना के बारे में पूछने पर रेनशॉ ने कहा, ‘‘मैं इसका लुत्फ उठाने की कोशिश कर रहा था और वह (कोहली) जो कह रहा था उस पर हंस रहा था क्योंकि इसमें कुछ चीजें काफी मजाकिया थीं. वह मुझे बार बार टायलेट भागने की याद दिला रहा था जो पुणे में हुआ था. इसलिये यह काफी मजाकिया था. ’’



दोनों टीमों के कप्तानों के बीच शाब्दिक जंग के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कुछ बातें हुई थीं लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा इसलिये हुआ क्योंकि दोनों (स्मिथ और कोहली) एक दूसरे को उत्तेजित करने की कोशिश कर रहे थे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब वह (कोहली) यह सब कर रहा था तो यह काफी तेज था (क्योंकि वह मैच में दर्शकों को शामिल कर रहा था) लेकिन मैं शायद इसका आदी नहीं हूं. ’’



रेनशॉ ने कहा, ‘‘मैं पिच पर ज्यादा कुछ कहने की कोशिश नहीं करता. मैं सिर्फ मुस्कुराता हूं क्योंकि बीते अनुभवों के अनुसार मुस्कुराना बोलने के बजाय गेंदबाजों को थोड़ा ज्यादा विचलित कर देता है. वे काफी हताश होते दिखते हैं. मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं. ’’