WPL Auction: रेणुका सिंह के घर पर जमकर बटीं मिठाईयां, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
रेणुका सिंह के घर पर परिवार के लोग खूब मिठाईयां बांट रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, RCB ने रेणुका सिंह को 1.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है
![WPL Auction: रेणुका सिंह के घर पर जमकर बटीं मिठाईयां, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल Renuka Singh family Members Celebration After WPL Auction RCB Video Goes Viral On Social Media WPL Auction: रेणुका सिंह के घर पर जमकर बटीं मिठाईयां, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/f9cc2135c5a91404f58d1cea2d06824f1676291197417428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WPL Renuka Singh Viral Video: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह पर बड़ा दांव खेला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रेणुका सिंह को 1.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. रेणुका सिंह टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलती हैं. इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी के इंटरनेशनल टी20 मैचों पर नजर डालें तो 28 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है.
रेणुका सिंह ने क्या कहा?
वहीं, वीमेंस प्रीमियर लीग में बड़ी राशि मिलने के बाद रेणुका सिंह का बयान आया है. उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुझे खरीदा, इस बात से काफी खुश हूं. मैं इस टीम के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में मेरे साथ स्मृति मंधाना होंगी, स्मृति मंधाना के साथ खेलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर रेणुका सिंह के घर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रेणुका सिंह के घर पर परिवार के लोग भारी-भरकम राशि मिलने के बाद जश्न मना रहे हैं.
Family of Renuka Singh distributing sweets to the people in their village when RCB picked Renuka.
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2023
WPL is the winner. pic.twitter.com/S5px1ySXtN
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रेणुका सिंह के घर पर परिवार के लोग खूब मिठाईयां बांट रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 1.5 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. बहरहाल, वह वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)