CWG 2022: जानिए कौन हैं रेणुका सिंह, जिसने ऑस्ट्रेलिया को दिन में दिखाए तारे; अकेले टॉप ऑर्डर को किया धराशायी
CWG 2022 IND W vs AUS W T20: रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने 4 ओवर में 18 रन देकर एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग और ताहिला मैकग्रा को अपना शिकार बनाया.
Renuka Singh Thakur: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम थी, लेकिन इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मैच में भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने शानदार गेंदबाजी कर फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग और ताहिला मैकग्रा को अपना शिकार बनाया.
शिमला की रहने वाली हैं रेणुका सिंह
रेणुका सिंह का जन्म 1 फरवरी 1996 को हुआ. वह मूलतः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की रहने वाली हैं. यह 26 वर्षीय खिलाड़ी राइट ऑर्म फास्ट ब़लिंग के अलावा कामचलाऊ बैटिंग भी कर लेती हैं. रेणुका भारतीय टीम के अलावा अब तक इंडिया वीमेन ग्रीन, इंडिया वीमेन बोर्ड प्रेसीडेंट और इंडिया-बी वीमेन के लिए खेल चुकी हैं. इसके अलावा वह इंडिया-ए वीमेन और ट्रेलब्लेजर्स का प्रतिनिधितत्व कर चुकी हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी कर इस खिलाड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरीं. साथ ही रेणुका को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भविष्य माना जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता रोमांचक मैच
वहीं, अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. भारत के 154 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एसेस गार्डेनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022 IND vs PAK: बैडमिंटन में भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, पहले तीन मैचों में धो डाला