IND W vs ENG W, Renuka Singh: इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया की ओर से शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया गया. इसमें टीम की स्टार तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह ने 5 विकेट चटकाए. रेणुका वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक पारी में 5 विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज़ बन गईं.
प्रियंका रॉय ने सबसे पहले लिए थे 5 विकेट
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे पहले स्पिन गेंदबाज़ प्रियंका रॉय ने एक पारी में पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने 2009 में खेले गए टूर्नामेंट में यह कारनामा किया था. प्रियंका रॉय ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में 3.5 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके थे.
अब रेणुका सिंह महिला टी20 विश्व में भारत के लिए एक पारी में पांच विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज़ बन गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में रेणुका सिंह ने सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, ऐलिस कैप्सी, एमी जोन्स और कैथरीन स्किवर ब्रंट को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में महज़ 3.80 की इकॉनमी से 15 रन खर्च किए.
अब तक ऐसा रहा रेणुका सिंह का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अक्टूबर, 2021 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली रेणुका सिंह ने अब तक टीम इंडिया के लिए 7 वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 14.88 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.62 की रही. इसके अलावा उन्होंने 29 टी20 इंटरनेशनल पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए 22.53 की औसत से 30 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.32 की रही है, जो टी20 के लिहाज़ से शानदार है.
ये भी पढ़ें...