अगले महीने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं आशीष नेहरा: मीडिया रिपोर्ट्स
नई दिल्ली: उम्र को सिर्फ एक नंबर बताकर 38 साल की उम्र में भी टीम इंडिया के साथ बने हुए आशीष नेहरा अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में टीम के साथ चुना गया है. लेकिन एक अखबार के मुताबिक वो अगले महीने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लगा सकते हैं. नेहरा मौजूदा ड्रेसिंग रूम में तेज़ गेंदबाज़ों को अनुभव देने का काम भी कर रहे हैं.
टी20 क्रिकेट में आशीष नेहरा का बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है लेकिन अहमदाबाद मिरर अखबार की खबर के मुताबिक आशीष नेहरा ने अब अपने भविष्य को लेकर फैसला कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक आने वाले महीने में वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
अखबार के मुताबिक सिर्फ आशीष नेहरा ही नहीं, उनके अलावा टीम इंडिया से बाहर चल रहे देश के कई और लिजेंड्री नाम अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि अखबरा नेहरा के अलावा बाकी किसी भी खिलाड़ी का नाम उजागर नहीं किया. नेहरा के भविष्य को लेकर अखबार ने कहा, 'अखबार से बात करने वाले कई सूत्रों ने बताया कि टीम इंडिया का ये टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज़, अगले महीने दिल्ली में होने वाले मुकाबले के साथ अपने करियर पर विराम लगाएगे.'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज़ के बाद टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी. जिसका टी20 मैच 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. जो कि नेहरा का होम ग्राउंड भी है.
वर्ल्ड कप विनिंग 2011 टीम और 2003 में विश्वकप फाइनल तक का सफर तय करने वाले इस स्टार ने देश के लिए 19 साल क्रिकेट खेला है. नेहरा ने साल 1999 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद से अब तक नेहरा 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं.