Why LSG Not Retain KL Rahul: लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं करेगी. हालांकि, अब तक अधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स में पुष्टि हो गई कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स केएल राहुल को रिटेन नहीं कर रही है. वहीं, लखनऊ सुपर जॉयंट्स विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपए में रिटेन कर सकती है. अब सवाल है कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स अपने कप्तान को क्यों रिलीज कर रही है? ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल की स्ट्राइक रेट से लखनऊ सुपर जॉयंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान खुश नहीं हैं. जिसका खामियाजा केएल राहुल को भुगतना पड़ा है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ सुपर जॉयंट्स निकोलस पूरन के अलावा मयंक यादव, रवि बिश्नोई और आयुष बदोनी को रिटेन करेगी. लखनऊ सुपर जॉयंट्स से जुड़े सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पिछले 3 सीजन से केएल राहुल की स्ट्राइक रेट परेशानी का सबब बना हुआ है. लिहाजा, अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर बड़ा फैसला संभव है. पिछले 3 सीजन में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए केएल राहुल ने क्रमशः 136.13, 113.23 और 135.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस सोर्स ने आगे बताया कि अभी के समय जब अन्य भारतीय बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढ़ाल रहे हैं, ऐसे में केएल राहुल की स्ट्राइक रेट बेहतर हो सकती थी.


लखनऊ सुपर जॉयंट्स से जुड़े सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पिछले सीजन केएल राहुल ने 520 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी. हम पावरप्ले ओवर्स में अच्छी बैटिंग करने में नाकाम रहे थे. वहीं, निकोलस पूरन ने पिछले 3 सीजन में क्रमशः 144.34, 172.95 और 178.21 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जॉयंट्स निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और आयुष बदोनी को रिटेन कर सकती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि लखनऊ सुपर जॉयंट्स किस-किस खिलाड़ी को रिटन करती है?


ये भी पढ़ें-


CSK, RCB, गुजरात टाइटंस से राजस्थान रॉयल्स तक... IPL टीमों के बीच इस खिलाड़ी की जबरदस्त डिमांड


उसने अनुबंध तोड़कर... PCB चीफ मोहसिन नकवी ने गैरी कर्स्टन पर लगाए गंभीर आरोप