वेस्टइंडीज दौरे के लिए हाल ही में टीम इंडिया का एलान किया गया था. इस दौरान बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने धोनी को लेकर कहा कि वो अगले दो महीने तक टीम इंडिया से नहीं जुड़ेंगे. ऐसा उन्होंने इसलिए किया है क्योंकि वो अपने पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ आनेवाले दो महीने बिताना चाहते हैं. अब इससे एक बात तो तय हो गई है कि धोनी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं और आगे खेलते रहेंगे.
एमएसके प्रसाद ने ये भी कहा कि अब टीम का पूरा फोकस अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है जहां टीम मैनेजमेंट रिषभ पंत को तैयार करने में जुटी हुई है. बड़े फॉर्मेट के लिए पंत टीम की पहली पसंद हैं. वहीं रिद्धिमान साहा को भी टीम मे जगह दी गई है.
धोनी हैं टीम प्लेयर
रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने धोनी से बात की है और कहा है कि वो अपने दिए हुए समय के अनुसार रिटायरमेंट न लें. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पंत को वर्ल्ड कप 2020 तक तैयार करना है और इसकी पूरी जिम्मेदारी धोनी पर होगी. अगर धोनी अभी रिटायर हो जाते हैं तो ऐसे में पंत को सिखाने के लिए टीम के पास कोई नहीं होगा.
एमएसके प्रसाद ने टीम चुनने के दौरान कहा था कि धोनी को अपना रोल और पोजिशन पता है. उनकी रिटायरमेंट को लेकर जो भी बातें चल रही हैं वो बेकार है क्योंकि धोनी एक टीम प्लेयर हैं. वो किसी विवाद में नहीं पड़ते और लोगों को उनके व्यवहार और आचार- विचार के बारे में अच्छे से पता है. बता दें कि पंत को साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जा रहा है ऐसे में धोनी का टीम में होना बेहद जरूरी है.
रिपोर्ट- टीम मैनेजमेंट चाहती है कि जब तक रिषभ पंत तैयार नहीं हो जाते, तब तक खेलते रहे एमएस धोनी
ABP News Bureau
Updated at:
23 Jul 2019 12:12 PM (IST)
टीम मैनेजमेंट साफ ये चाहती है कि रिषभ पंत को साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार किया जाए. और ऐसे में अगर धोनी अभी रिटायरमेंट ले लेते हैं तो टीम के पास ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं होगा जो धोनी जैसा पंत को ट्रेन कर सके. धोनी के आचार-विचार के बारे में सभी जानते हैं. टीम में उनका रोल और पोजिशन क्या है ये पंत को सिखाना जरूरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -