नई दिल्लीः आज देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्रत दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई मंत्रियों ने देशवासियों को बधाई दी है. वहीं, कई खिलाड़ियों ने भी इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी.


टीम इंडिया के प्लेयर अजिंक्य रहाणे ने ट्वीट के जरिए देशवासियों को रिपब्लिक डे विश किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने ही टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.


 





सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल और समृद्ध भारत की कामना की है.





वहीं, क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने भी इस अवसर पर बधाई दी. तेंदुलकर ने ट्वीट में लिखा ''सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें.





पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा ''जनता की आवाज़ में ही परमात्मा की आवाज़ होती है. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिन्द.''





यह भी पढ़ें-


Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर 18वीं बार परेड का हिस्सा होगा 'रियो', '61 घुड़सवार रेजिमेंट' का करेगा नेतृत्व
Ind vs Eng: भारत आने पर इंग्लैंड की टीम होगी क्वारंटीन, प्रैक्टिस के लिए मिलेंगे सिर्फ 3 दिन