Team India Republic Day 2024: देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने 26 जनवरी के मौके पर कई बार मैच खेला है. लेकिन इसमें से एक मुकाबला सबसे ज्यादा यादगार रहा है. टीम इंडिया ने 2019 में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया था. यह मैच बे ओवल में खेला गया था. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार पारियों की बदौलत 90 रनों से जीत दर्ज की थी. विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भी इस टीम का हिस्सा थे.


दरअसल टीम इंडिया 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. इस दौरान सीरीज का दूसरा वनडे 26 जनवरी को खेला गया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 324 रन बनाए. उसके लिए रोहित ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं शिखर धवन ने 9 चौकों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. कप्तान कोहली ने 43 रन बनाए. अंबाती रायुडू ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों का योगदान दिया. 


टीम इंडिया के लिए धोनी ने अहम पारी खेली थी. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए थे. धोनी की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल था. केदार जाधव ने 10 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 22 रन बनाए थे. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया था.


टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 40.2 ओवरों में 234 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. उसके लिए ब्रेसवेल ने अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए थे. ब्रेसवेल ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे. इस दौरान टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करते हुए कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके थे. उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन दिए थे. भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को भी दो-दो विकेट मिले थे. केदार जाधव और मोहम्मद शमी को एक-एक सफलता हाथ लगी थी.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: फील्डिंग के मामले में कोहली से कम नहीं हैं रोहित शर्मा, हैदराबाद में कर दिया साबित!