Republic Day India vs New zealand MS Dhoni Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में कई मुकाबले जीते हैं. लेकिन इसमें से एक बेहद खास जीत थी, जो कि टीम इंडिया ने 26 जनवरी के दिन हासिल की थी. विराट की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को साल 2019 में 90 रनों से हराया था. यह वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला था. इसमें रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अर्धशतक लगाए थे. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. 


साल 2019. 26 जनवरी का मौका. भारतीय फैंस की निगाहें विराट एंड कंपनी पर टिकी थीं. वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम इंडिया के लिए रोहित और धवन ओपनिंग करने आए. रोहित ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि धवन ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. 


रोहित और शिखर के आउट होने के बाद कप्तान कोहली और अंबाती रायडू के बीच कुछ रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान कोहली ने 45 गेंदों में 43 रन बनाए. वहीं रायडू ने 49 गेंदों में 47 रन बनाए. अंत में महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधवन ने तूफानी पारियां खेलीं. धोनी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 48 रन बनाए. जबकि केदार ने महज 10 गेंदों में 22 रन बना डाले. 


Republic Day: 6 साल पहले 26 जनवरी के दिन Team India ने एडिलेड में फहराया था तिरंगा, Virat Kohli ने बरसाए थे रन


भारतीय टीम ने 50 ओवरों में महज 4 विकेट खोकर 324 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम 234 रनों पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक 57 रन डग ब्रेकवेल ने बनाए. वहीं भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. कुलदीप के साथ-साथ युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने भी दो-दो विकेट लिए. इस तरह भारतीय टीम 26 जनवरी के दिन 90 रनों से जीती थी. न्यूजीलैंड की यह बड़ी हार रही.