Irani Cup 2023: मध्य प्रदेश के हाथ नहीं लग पाया ईरानी कप, रेस्ट ऑफ इंडिया ने 238 रन से दी मात
Irani Cup: घरेलू क्रिकेट में सालाना होने वाले ईरानी कप में 'रेस्ट ऑफ इंडिया' ने मध्य प्रदेश को 238 रन से हरा दिया.
Rest of India vs MP: हर साल पिछली बार की रणजी चैंपियन टीम और 'रेस्ट ऑफ इंडिया' के बीच खेले जाने वाला ईरानी कप इस बार भी 'रेस्ट ऑफ इंडिया' के हाथ लगा. 'रेस्ट ऑफ इंडिया' की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 के चैंपियन मध्य प्रदेश को ईरानी कप में 238 रन से शिकस्त दी. पिछली बार भी 'रेस्ट ऑफ इंडिया' ने ही यह कप जीता था. तब इस टीम ने सौराष्ट्र को शिकस्त दी थी.
ईरानी कप 2023 में 'रेस्ट ऑफ इंडिया' के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. यहां अभिमन्यू ईश्वरन (154) और यशस्वी जायसवाल (213) की लाजवाब पारियों की बदौलत 'रेस्ट ऑफ इंडिया' ने अपनी पहली पारी में 484 रन जड़ डाले थे. इसके बाद मध्य प्रदेश की ओर से यश दुबे (109) शतक जड़ते हुए फॉलोऑन टाल दिया था. मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाए थे. इस तरह पहली पारी के आधार पर 'रेस्ट ऑफ इंडिया' को 190 रन की लीड मिली थी.
A victory to savour! 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 5, 2023
Rest of India register a 238-run win over Madhya Pradesh at the Captain Roop Singh Stadium, Gwalior to win the #IraniCup 👏🏻👏🏻
#MPvROI | @mastercardindia
Scorecard 👉 https://t.co/UMUCM30e11 pic.twitter.com/0FQgBND6Sx
यहां 'रेस्ट ऑफ इंडिया' की दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल (144) ने शतक जमाते हुए अपनी टीम को 246 रन पर पहुंचाया था. इस तरह मध्य प्रदेश को जीत के लिए 437 रन का टारगेट मिला. यहां मध्य प्रदेश की दूसरी पारी में हिमांशू मंत्री (51) और हर्ष गवली (48) ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन मैच के आखिरी दिन पूरी मध्य प्रदेश की टीम 198 रन पर सिमट गई. इस तरह 'रेस्ट ऑफ इंडिया' की टीम ने 238 रन से मध्य प्रदेश को हराकर ईरानी कप अपने नाम कर लिया.
That winning feeling 😃👌#IraniCup | #MPvROI | @mastercardindia
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 5, 2023
Scorecard 👉 https://t.co/UMUCM30e11 pic.twitter.com/5Nxt4DhLXg
यशस्वी जायसवाल रहे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'
यशस्वी जायसवाल को उनकी 213 और 144 रन की पारियों की बदौलत 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुना गया. इस मैच में 'रेस्ट ऑफ इंडिया' के लिए पुलकित नारंग ने 6 और मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 4-4 विकेट झटके. उधर, मध्य प्रदेश की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें...