ROI vs SAU Final: रेस्ट ऑफ इंडिया ने ईरानी कप का खिताब जीत लिया है. हनुमा विहारी की अगुवाई वाली रेस्ट ऑफ इंडिया ने खिताबी मुकाबले में सौराष्ट्र को 175 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. वहीं, इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सौरभ कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सौराष्ट्र की दूसरी पारी महज 79 रनों पर सिमट गई.
रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 308 रन बनाए. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. इसके अलावा श्रीकर भरत, सौरभ कुमार, शम्स मुलानी और हनुमा विहारी ने क्रमशः 36, 39, 32 और 33 रनों का योगदान दिया. जबकि सौराष्ट्र के लिए पार्थ भुट ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. धमेन्द्र सिंह जडेजा और जयदेव उनादकट ने क्रमशः 3 और 2 विकेट अपने नाम किया.
सौरभ कुमार की गेंदबाजी के आगे सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
रेस्ट ऑफ इंडिया के 308 रनों के जवाब में सौराष्ट्र की पहली पारी 214 रनों पर सिमट गई. सौराष्ट्र के लिए अर्पित वसवादा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा विदवत कावेरप्पा, शम्स मुलानी और पुल्कित नारंग को क्रमशः 3, 2 और 1 कामयाबी मिली.
सौराष्ट्र के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं कर सके पार...
वहीं, इसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी पारी में महज 160 रनों पर सिमट गई. सौराष्ट्र के लिए पार्थ भुट ने सबसे ज्यादा 7 खिलाड़ियों को आउट किया. लेकिन सौराष्ट्र की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सौराष्ट्र की टीम महज 79 रनों पर सिमट गई. सौराष्ट्र के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. इस करह सौरभ कुमार ने मैच में 13 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए सौरभ कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें-