(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ranji Trophy 2024: 'सिर्फ मुंबई के भरोसे नहीं चल सकती टीम इंडिया', पार्थिव पटेल ने किसे दिया करारा जवाब?
Ranji Trophy 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट को लेकर करारा जवाब दिया है. जानिए कैसे पढ़ाया एकजुटता का पाठ.
Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में विदर्भ को 169 रन से हराकर मुंबई 42वीं बार चैंपियन बनी है. इसी मैच में धवल कुलकर्णी ने 35 साल की उम्र में संन्यास भी ले लिया है, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ कप्तान अजिंक्य रहाणे की हो रही है. अब रिटायर हो चुके भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने X पर एक पोस्ट का जवाब देकर फैंस का दिल जीत लिया है. उनका कहना है कि केवल मुंबई टीम की सफलता से भारतीय टीम मजबूत नहीं बन जाती
क्या था X पर किया गया पोस्ट
मुंबई के चैंपियन बनने को लेकर X पर लिखा गया, "मुंबई ने बिना रोहित शर्मा, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल के 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती है. अजिंक्य रहाणे और उनकी टीम को बधाई. याद रखिए जब मुंबई की टीम अच्छी होती है तो इसका मतलब भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य सही हाथों में है. मेरे स्वर्गीय पिता ने मुंबई के लिए 13 सीजन खेले थे और कभी नहीं हारे, जो शायद एक रिकॉर्ड भी हो सकता है. जय हो मुंबई."
पार्थिव पटेल ने करारा जवाब दिया
पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने करारा जवाब देकर कहा, "भारतीय टीम का आधार केवल एक राज्य की सफलता नहीं हो सकती. इसमें कोई संदेह नहीं कि मुंबई के लिए सीजन बहुत खास रहा, जिसके लिए पूरी टीम को बधाई. लेकिन भारतीय क्रिकेट की स्थिति तब मजबूत बनेगी जब रणजी ट्रॉफी अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनेगी. मुंबई को चैंपियन बने 8 साल हो गए थे और इस दौरान गुजरात, विदर्भ, सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सफलता ने भी भारतीय क्रिकेट को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया है." इस कमेन्ट के लिए राजदीप सरदेसाई को सोशल मीडिया पर फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं और पार्थिव पटेल के समर्थन में आकर लोगों का कहना है कि सबके साथ से ही भारतीय टीम मजबूत बनती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024 PROMO: आईपीएल के प्रोमो में दिखे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ, देखें वायरल वीडियो