Ishan Kishan and Shreyas Iyer: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की राय, पैसा कमाओ लेकिन...
Shreyas Iyer and Ishan Kishan: रिटायर हो चुके भारतीय क्रिकेटर प्रवीन कुमार ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर मुद्दे पर राय देते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहिए.
Shreyas Iyer and Ishan Kishan बीसीसीआई ने इसी साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया है. ये दोनों खिलाड़ी तभी से चर्चाओं में घिरे हुए हैं क्योंकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था. किशन और अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. अब इस विषय पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीन कुमार ने भी अपनी राय सामने रखी है. उन्होंने बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को मिली डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह पर सहमति जताई है.
प्रवीन कुमार ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन मुद्दे पर क्या कहा?
श्रेयस अय्यर और ईशान मुद्दे पर प्रवीन कुमार ने Times of India को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत समय से कहता आ रहा हूं कि खूब पैसा कमाओ, कौन मना कर रहा है? पैसा कमाना चाहिए लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि आप डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेल रहे या अपने देश को कोई महत्व ही नहीं दे रहे." अय्यर और किशन, दोनों पिछले साल एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. मौजूदा समय की बात करें तो अय्यर को हाल में चल रही भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों में खेलते देखा गया था. दूसरी ओर किशन को आखिरी बार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेलते देखा गया था.
खिलाड़ियों को सब चीज़ों को बैलेंस करके चलना चाहिए
इसी इंटरव्यू में प्रवीन कुमार ने IPL खेलने और अन्य चीज़ों में बैलेंस बनाकर चलने की सलाह देते हुए कहा, "मैं एक महीने पहले आराम कर लूंगा, फिर IPL खेलूंगा. ये मानसिक स्थिति पर निर्भर करता है कि मैं कितने पैसे छोडूं, लेकिन यह सब सही नहीं है क्योंकि एक खिलाड़ी को सब चीज़ों में बैलेंस बनाकर चलना चाहिए. पैसा हमारी जरूरत है, लेकिन फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट को तवज्जो देना गलत है." प्रवीन कुमार ने अपने करियर में 6 टेस्ट मैचों में 27 विकेट और 68 एकदिवसीय मैचों में 77 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2023-2024: दिनेश कार्तिक को आया भयंकर गुस्सा, तमिलनाडू के कोच की लगाई जमकर क्लास