Sri Lanka: श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, अस्पताल में करवाया गया भर्ती
Sri Lanka: श्रीलंका के रिटायर हो चुके क्रिकेटर का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ है. जानिए कैसी है उनकी और परिवार की हालत.
![Sri Lanka: श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, अस्पताल में करवाया गया भर्ती retired sri lankan cricketer lahiru thirimanne horrific car accident Sri Lanka: श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर का हुआ भयानक एक्सीडेंट, अस्पताल में करवाया गया भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/1233ba5df39a287592e9330c26db7e4c1710401512422975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lahiru Thirimanne: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लाहिरु थिरीमाने को लेकर बहुत दुखद खबर सामने आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि गुरुवार, 14 मार्च को उनका कार एक्सीडेंट हो गया है. यह दुर्घटना श्रीलंका में स्थित अनुराधापुरा नाम की जगह पर हुई है. थिरीमाने जिस गाड़ी में सवार थे, वो एक मिनी ट्रक से जा टकराई. इस दुर्घटना में थिरीमाने की गाड़ी का आगे का हिस्सा काफी बुरी हालत में पाया गया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि कोई गंभीर रूप से चोटिल नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि थिरीमाने को चोट आई है, लेकिन वो सुरक्षित हैं और ये उनके परिवार और सगे-संबंधियों के लिए राहत की खबर है.
लाहिरु थिरीमाने इस समय लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि थिरीमाने और उनका परिवार गाड़ी में एकसाथ सफर कर रहा था, लेकिन दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.
2022 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लाहिरु थिरीमाने
लाहिरु थिरीमाने ने साल 2022 में क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया था. उन्होंने अपने करियर में 43 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 2,080 रन बनाए. वहीं अपने करियर में खेले 127 वनडे मैचों में उन्होंने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 3,194 रन बनाए थे. उन्होंने अपने पूरे करियर में 7 शतक और 31 अर्धशतकीय पारियां भी खेली.
फिलहाल उन्हें लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए देखा जा रहा है. थिरीमाने की टीम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स अभी तक 4 मैचों में 3 जीत दर्ज करने के बाद टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर चल रही है. वहीं श्रीलंकाई दिग्गज इस टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैचों में 110 रन बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: धोनी के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित, लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोहली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)