भारत ने कल वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया. इस दौरान विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत बल्लेबाजी करने आया. सबकुछ सही ढंग से चल रहा था लेकिन तभी तीसरे नंबर पर जब शिवम दुबे बल्लेबजी करने आए तो सभी चौंक गए. दुबे पहले तो संभल कर खेल रहे थे लेकिन तभी धीरे धीरे वो पिच पर जमने लगे और बड़े शॉट्स खेलने लगे. ऐसे में उन्होंने कल टी20 में अपना पहला अर्धशतक जड़ा.

दुबे ने 30 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. दुबे की पारी देख कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक भी चौंक गए और उन्होंने भी उन्हें वाशिंगटन सुंदर कह दिया. दुबे शुरू में थोड़ा संभल कर जरूर खेल रहे थे लेकिन उसके बाद उनका बल्ला नहीं रूका और वो हर गेंद मारने लगे. बता दें कि विराट ने कल एक्पेरिमेंट के तौर पर दुबे को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा थ.

8वें ओवर में सबकुछ बदलना शुरू हुआ जब 7 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे. दुबे इस दौरान 14 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे थे. 8वें ओवर की पहली गेंद पर ही दुबे ने छक्का जड़ दिया. ये मैच का पहला छक्का था. इसके बाद दोनों आउटफील्ड फील्डर्स के बीच से उन्होंने चौका जड़ा.

रोहित शर्मा इस ओवर में आउट हो गए जिसके बाद दुबे का साथ देने कप्तान कोहली आए. 9वें ओवर में भारत ने 26 रन मारे. पोलार्ड ने 2 वाइड,2,6, वाइड, वाइड, 6,1 रन दिया. दुबे ने 10वें ओवर में 50 रन जड़े. ये अर्धशतक उन्होंने 27 गेंदों में पूरा किया. भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन मारे.

दुबे लगातार बड़े शॉट्स खेलते गए लेकिन अंत में वो छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए. बता दें कि दुबे की इस पारी के बाद अब लोग उन्हें युवराज सिंह से तुलना करने लगे हैं. कल के शॉट्स देखने के बाद कई लोगों ने यहां तक कहा कि कई शॉट्स उनके युवराज सिंह की तरह लगते हैं.