पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान को हेड नियुक्त कर दिया गया है वहीं उन्हें चीफ सेलेक्टर का भी रोल दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम के माहौल के बदलने में थोड़ा वक्त लगेगा. एक कोच और एक लीडर के तौर पर आप एक बेहतरीन टीम चाहते हैं तो विरोधी टीम पर दबाव बना सके. ऐसे में आपके पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो इस काम में माहिर हों. मैं भी कुछ ऐसा ही करूंगा.

उन्होंने आगे कहा कि मेरा सबसे पहला लक्ष्य टीम को मजबूत बनाना है लेकिन उससे पहले जो हमारे पास फिलहाल है हमें उसमें ही सुधार करना होगा. पाकिस्तान क्रिकेट को अभी बदलने में थोड़ा समय लगेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मिस्बाह के साथ पूर्व पेसर वकार यूनिस को गेंदबाजी कोच बनाया है. दोनों की नियुक्ति अगले 3 सालों तक के लिए की गई है.

बोर्ड ने मिस्बाह से इस बात की भी गुजारिश वो पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भी कोचिंग दें. हालांकि सैलरी को लेकर बोर्ड ने साफ कर दिया है कि जितनी सैलरी मिकी आर्थर को दी जाती थी उतनी ही उन्हें भी मिलेगी.

मिसबाह और वकार का पहला असाइनमेंट श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और ट्वंटी20 सीरीज होगी. ये सीरीज पाकिस्तान में ही खेली जानी है, जो 27 सितंबर से शुरू होगी और 9 अक्टूबर तक चलेगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों का पहला असाइनमेंट पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होगा. मई 2014 से अप्रैल 2016 के बीच मिसबाह और वकार साथ काम कर चुके हैं, तब वकार टीम के हेड कोच थे, जबकि मिसबाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान थे.