नई दिल्ली: निदास ट्रॉफी टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. इस अहम मुकाबले में जीत के साथ ही भारत की जगह फाइनल में पक्की हो गई है. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. बारिश की वजह मैच 19 ओवर का खेला गया. 


भारत की इस जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 153 रनों पर समेट दिया. आखिरी के पांच ओवरों में भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और यही टीम इंडिया की जीत की बड़ी वजह बनी.


आइए जानते हैं आखिरी के पांच ओवर में भारतीय गेंदबाजों के कमाल को:


15वां ओवर:


15वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ जब भारत के लिए खतरनाक हो रहे कुशल मेंडिस को युजवेंद्र चहल ने 55 रनों पर चलता कर दिया. मेंडिस श्रीलंका के लिए तेजी से रन बना रहे थे. ऐसे में मेंडिस अगर कुछ देर और क्रिज पर टिके रहते तो श्रीलंका का स्कोर 170 रनों के पार जा सकता था.


भारत के लिए यह ओवर बहुत ही किफायती साबित हुआ. चहल ने इस ओवर में एक विकेट निकालने के साथ सिर्फ तीन रन खर्च किए.


16वां ओवर


कप्तान रोहित शर्मा ने 16वां ओवर सुरेश रैना को थमाया. रैना टीम के लिए पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हैं. इस ओवर में रैना की जिम्मेदारी रन गति को रोकना था और उन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया. रैना को इस ओवर में कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होनें किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन खर्च जिसकी वजह श्रीलंकाई टीम की रन रेट कम हो गई.



17वां ओवर


अपने दो ओवर के स्पेल में 15 रन खर्च करने वाले शार्दुल ठाकुर को मैच का 17वां दिया गया. शार्दुल की पहली ही गेंद पर सनाका ने शानदार चौका जड़ा लेकिन शार्दुल ने भी बेहतरीन वापसी करते हुए बाकी बचे हुए गेंदों में सिर्फ तीन रन दिए.


इस दौरान तीसरी गेंद पर सुरेश रैना ने अकिला धनंजया के कैच को ड्रॉप भी किया जिसकी वजह से शार्दुल तीसरे विकेट से महरुम हो गए.


18वां ओवर


मैच का 18वां ओवर थोड़ा मंहगा साबित हुआ और जयदेव उनादकट के ओवर में कुल 10 रन आए लेकिन अच्छी बात यह रही कि उनादकट धनंजया का विकेट निकालने में कामयाब रहे. मैच में उनदाकट का यह पहला विकेट था.


19वां ओवर


कप्तान रोहित शर्मा ने मैच का आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर सौंपा. शार्दुल ने अपने इस ओवर में लगातार विकेट हासिल किया. सबसे पहले शार्दुल ने 19 रन बनाकर खेल रहे सनाका को अपना शिकार बनाया उसके बाद चामीरा को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेजकर श्रीलंकाई पारी का अंत कर दिया.


शार्दुल के इस इस ओवर में कुल 6 रन बने और इस तरह भारतीय पारी में उन्होनें कुल 4 विकेट लिए.