Richa Ghosh Catch: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को पहली जीत मिली. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम के सामने 106 रनों का लक्ष्य था. टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 32 रन बनाए. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया.


वहीं, सोशल मीडिया पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ऋचा घोष ने विकेट के पीछे शानदार कैच लपका. इस कैच के बाद क्रिकेट फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की याद आ गई. ऋचा घोष ने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का हैरतअंगेज कैच लपक लिया. जिसके बाद बल्लेबाज समेत किसी को भरोसा नहीं हुआ. साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार फैंस ऋचा घोष की तुलना महेन्द्र सिंह धोनी से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऋचा घोष का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


बताते चलें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह भारतीय टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत मिली. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रनों के बड़े अंतर से हराया था. अब भारतीय टीम के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. बुधवार को भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.


ये भी पढ़ें-


इन 3 कारणों से मिली भारत को पाकिस्तान पर जीत, टी20 वर्ल्ड कप में ऐसे टीम इंडिया ने बिखेरा जलवा