इंडिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 49 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन के शानदार डेब्यू किया. ग्लीसन ने जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए एक और विकल्प दे दिया है. तेज गेंदबाज ने खुद संकेत दिया कि वह मेगा टूर्नामेंट में खेलने के मौके को दोनों हाथों से लपकेंगे. 


34 साल के ग्लीसन ने भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा (31), ऋषभ पंत (26) और विराट कोहली (1) को आउट करते हुए एक ड्रीम डेब्यू की शुरुआत की. लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी, क्योंकि मेजबान टीम 49 रनों से मैच हार गई, और इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला भी गंवा बैठी.


ग्लीसन ने 2007 में पॉल निक्सन के बाद इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज डेब्यू खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने मैच के बाद कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करना है और इंग्लैंड के लिए खेलना है. डेली मेल ने ग्लीसन के हवाले से कहा, "इंग्लैंड के लिए खेलने के बारे में कभी नहीं सोचा था, मैं केवल उच्चतम स्तर तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था और मैं अब तक यहां पहुंचा हूं."


इंडिया के पास है बेहतरीन मौका


यह पूछे जाने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप उनके खेलने का सपना है, तो गेंदबाज ने कहा, "आप बड़े मौकों पर खेलना चाहते हैं ना? तो हां, क्यों नहीं? मैं केवल अगले मैच के बारे में सोच रहा हूं और उसी से आगे बढ़ूंगा."


बता दें कि टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले ही 2-0 से बढ़त बना चुकी है. इंडिया के पास इंग्लैंड की धरती पर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है.


IND vs ENG T20 Series: अगर आज का मैच जीतता है भारत तो रोहित शर्मा बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड