इस देश के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर भी थे बेहद गरीब, लेकिन अब पूरी दुनिया में है बोलबाला
Richest Cricket Board: क्रिकेट में सबसे अमीर बोर्ड, जिसके इंटरनेशनल खिलाड़ी तो खूब कमाई करते ही हैं और इस देश के डोमेस्टिक प्लेयर भी साल में करोड़पति बनने में सक्षम हैं.
Richest Board in Cricket: क्रिकेट का खेल सदियों पहले शुरू हुआ था और बहुत लंबे समय के बाद आज भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों ने क्रिकेट में अपना वर्चस्व बनाया हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कद इंटरनेशनल क्रिकेट में बढ़ा है और कमाई के मामले में भी हमेशा ऊपर रहता है. इसलिए भारतीय क्रिकेटरों की होने वाली कमाई भी लाखों से करोड़ों में पहुंच चुकी है. मगर कुछ दशक पहले टीम इंडिया की हालत इतनी अच्छी नहीं हुआ करती थी. यहां तक कि वर्ल्ड कप टीम को भी इनामी राशि देने के लिए BCCI के पास पैसे नहीं हुआ करते थे.
BCCI के पास नहीं थे पैसे
1983 में भारतीय टीम ने क्रिकेट जगत को हैरान करते हुए वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार वेस्टइंडीज को हराकर कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई थी. भारत पहली बार वर्ल्ड कप जीता था, ऐसे में जब इनामी राशि देने की बारी आई तो BCCI के पास पर्याप्त पैसे नहीं हुआ करते थे.
भारत की महान संगीतकार लता मंगेशकर भी क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हुआ करती थीं. बीसीसीआई की हालत को देखने के बाद लता मंगेशकर ने फंड इकट्ठा करने और बोर्ड की मदद के लिए दिल्ली में कॉन्सर्ट किया था. इस कॉन्सर्ट की मदद से उन्होंने 20 लाख रुपये का फंड इकट्ठा किया और सबसे अच्छी बात यह रही लता मंगेशकर ने इस कॉन्सर्ट के लिए फीस के तौर पर एक पैसा भी नहीं लिया था. उन्होंने क्रिकेट टीम के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी.
अब पूरी दुनिया में है बोलबाला
आज बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन चुका है, जिसका नेटवर्थ 18 हजार करोड़ से भी अधिक आंका गया है. इस मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके बोर्ड का नेटवर्थ 700 करोड़ रुपये से भी कम है. भारतीय क्रिकेटर सैलरी के मामले में भी सबसे आगे हैं, जहां ग्रेड ए+ खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये की तंख्वाह मिलती है. इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी भारत का कोई क्रिकेटर साल में करोड़ों की कमाई करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: